ENG vs IND 1st Test: Rishabh Pant breaks Rohit Sharma and Dhoni's record | Oneindia Sports

2021-08-06 785



In the first innings of the first Test match against England, batsman Rishabh Pant scored 25 runs in 20 balls with the help of 3 fours and 1 six, and on the basis of this innings, he has played for India in Test cricket in the year 2021 so far. Became the highest run-scorer, apart from this, on the basis of a six in his innings, he came at number three in terms of most sixes on England soil as a visiting wicketkeeper, Pant left behind Rohit Sharma.




इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाज रिषभ पंत ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके व 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए और अपनी इस पारी के दम पर वो साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, इसके अलावा अपनी इस पारी में एक छक्के के दम पर वो इंग्लैंड की धरती पर बतौर विजिंटिंग विकेटकीपर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए, पंत ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।


#ENGvsIND #JamesAnderson #RishabhPant